छपरा में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 2 दर्जन से अधिक लोग घायल

छपरा में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 2 दर्जन से अधिक लोग घायल

CHHAPRA DESK-  सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाघाट के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों में मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नयाटोला गांव निवासी रोहित कुमार, रितिक कुमार, निखिल कुमार, सुजीत कुमार, निलेश कुमार, दुल्हन पासवान, मोहित कुमार, नीतीश कुमार, भोला कुमार, अंकित कुमार, मोहित कुमार, भोला कुमार शामिल हैं. सभी घायलों कै छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज रहा है. वहीं अन्य घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन करने गए हुए थे. लौटने के दौरान चालक के द्वारा काफी तेज ट्रैक्टर चलाया जा रहा था. जिसको लेकर हम लोगों ने मना किया लेकिन ट्रैक्टर चालक नहीं माना और तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाते रहा. जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई और ट्रैक्टर पर सवार 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल सभी व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़