CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सरगट्टी गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची गड़खा थाना क्षेत्र के सरगट्टी गांव निवासी राज किशोर राय की 6 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बच्ची घर के समीप खेल रही थी. उसी बीच अनियंत्रित बाइक वाले ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया,
जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गरखा थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृत प्रीति अपने माता पिता की दो भाइयों में अकेली बहन थी.
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रीति कुछ सामान खरीदने के लिए गांव के दुकान पर जा रही तभी एक अनियंत्रित बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद बाइक सवार का स्थानीय युवाओ द्वारा पीछा भी किया गया लेकिन तेज गति से फरार हो गया.