Chhapra Desk – छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत पुछरी बाजार पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही बाइक पर बैठा दूसरा युवक बाल-बाल बच गया. दुर्घटना के बाद बाइक पर बैठे दूसरे युवक ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को उससे मुक्त कराने के बाद ट्रैक्टर की चाबी उसे जबरन दिलवा दिया.
जिसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. मृत युवक डोरीगंज थाना क्षेत्र के महाजी गांव निवासी हमीरा रायका 40 वर्षीय पुत्र कामेश्वर आए बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कामेश्वर अपने एक मित्र के साथ बनियापुर गया था. जहां से वापस लौटने के क्रम में पुछरी बाजार पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.
इस दौरान सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वही सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.