Chhapra Desk – सारण जिले के सोनपुर नगर पंचायत अंतर्गत गाय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप अनियंत्रित वाहन के धक्के से एक फोटोग्राफर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी स्वर्गीय उत्तम राय का 35 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार राय बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रमेश किसी काम को लेकर स्टेट बैंक के समीप गया हुआ था. उसी बीच अनियंत्रित वाहन ने उसे धक्का मार दिया. गाड़ी से धक्का लगते ही वहां लोगो मे चीख पुकार मच गई.
आसपास के लोगों ने उसे हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताते चलें कि मृतक रमेश राय प्रतिदिन प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय में प्राइवेट से फोटोग्राफर का कार्य करता था. मृतक की मां व पत्नी रेखा देवी ने बताया कि उनको दो लड़का और एक लड़की है. प्रथम लड़की रचना कुमारी उम्र 11 वर्ष का, पीयूष कुमार 9 वर्ष एवं अंकुश कुमार 7 वर्ष हैं. मृतक रमेश का चार भाई में सबसे छोटा था. वहीं मृतक के मां ने बताया कि 4 फरवरी को नयागांव के दरियापुर बेला रेल चक्का सड़क मार्ग पर रात्रि को रमेश के कर्मचारी को 4 कैमरा, ड्रोन कैमरा 1, मोबाइल और बजरंगबली कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने छीन लिया था. वही गुरुवार की सुबह उसकी मौत तेज रफ्तार से आ रहे वाहन के ठोकर से हो गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जहां आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. फिर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इस खबर के सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो रो कर हाल बेहाल है.