CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप एक अनियंत्रित वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे साइकिल सवार वृद्ध सड़क से दूर गड्ढे में फेंका गया। जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. इस दौरान चालक वाहन को लेकर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर पुरानी कोठी गांव निवासी जलेश्वर राय के 60 वर्षीय पुत्र रमाकांत राय के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से बाजार कुछ सामान खरीदने जा रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया है, जिससे उनकी मौत हुई है.