CHHAPRA DESK – छपरा जिले के परसा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत स्वास्थ्य केंद्र सज पीएमसीएच रेफर किये जाने के दौरान रास्ते में हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृत युवक परसा नगर पंचायत क्षेत्र के परसा बाजार क्षेत्र स्थित वार्ड 13 निवासी भदई तिवारी का 40 वर्षीय पुत्र पुत्र रंजीत तिवारी बताया गया है. परिजनों ने बताया कि वह समान खरीद कर बाजार से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसके बाद आनन फानन में उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसा ले जाया गया, जंहा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में युवक ने रास्ते में हो दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर पुन: परसा पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
समाचार प्रेषण तक पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई थी. वहीं पुलिस ने काफी मन मनोबल के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.