Chhapra Desk- छपरा जिले के सहाजितपुर थाना अंतर्गत चक्रवीर गांव स्थित सड़क पर अनियंत्रित स्कूटी के धक्के से एक वृद्ध की मौत उपचार के क्रम में हो गई. मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के चक्रवीरपुर गांव निवासी श्याम बहादुर दास का 70 वर्षीय पुत्र बालेश्वर दास बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की अल सुबह वह घर के बाहर सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था. इसी बीच अनियंत्रित स्कूटी चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने स्कूटी जब्त कर चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध का उपचार कराया गया. लेकिन उपचार के दरम्यान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सहाजितपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है तथा परिवार वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.