छपरा में अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक छात्रा की हुई मौत

Chhapra Desk – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनपुर गांव स्थित मुख्य मार्ग पर स्कूल से पढ़कर घर जा रही एक छात्रा को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत छात्रा तरैया थाना क्षेत्र के नंदन पुर गांव निवासी राकेश कुमार रावत की 7 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी बताई गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव स्थित मध्य विद्यालय नंदनपुर से पढ़कर घर जा रही थी, तभी अनियंत्रित स्कार्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह दूर फेंका गई. जिसके बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर भाग निकलने में सफल रहा। वहीं स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही घर वालों में कोहराम मच गया. वही मौके पर पहुंची तरेया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.

इस मामले में तरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से 7 वर्षीय नंदनी कुमारी की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़