CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मरहिया गांव के समीप अनियंत्रित हाईवा एवं यात्री बस की सीधी टक्कर में जहां हाईवे चालक की मौत मौके पर हो गई. वहीं बस चालक समेत दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जिनमें से चार यात्रियों की नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यात्री बस धर्मराज छपरा शहर के साढा ढ़ाला के समीप से यात्रियों को लेकर मढौरा जा रही थी. तभी मुफस्सिल थाना अंतर्गत मरहिया गांव के समीप अनियंत्रित हाईवा चालक ने बस में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बस में सवार चालक सहित दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से 4 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं इस हादसे में हाईवा चालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा हाईवे चालक को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस दुर्घटना में घायल चार लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि पांच घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं गंभीर रूप से घायलों की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के पटेढा गांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार, मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी आशीष सिंह के पुत्र राकेश कुमार, बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी श्यामलाल का 40 वर्षीय पुत्र बृजमोहन, मढौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम क 22 वर्षीय पुत्र नजीर हुसैन, इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामदेव राय का 40 वर्षीय पुत्र सुमन राय, मढौरा निवासी 40 वर्षीय राकेश कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के नंदन पुर गांव निवासी मोहम्मद तूफान की पत्नी 40 वर्षीय मुमताज बेगम, मोहम्मद बेरा की 45 वर्षीय पत्नी नजमा शामिल है.