छपरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली ; भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर की धुनाई, पिस्टल बरामद

छपरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली ; भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर की धुनाई, पिस्टल बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में हत्या के उद्देश्य से पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियो ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दिया. वही गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की एवं स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि करीब छह माह पहले पानापुर नहर पर मढ़ौरा के एक युवक से मोबाइल लूट की घटना हुई थी.

लूट की उस घटना में पुलिस ने भोरहा गांव के दो युवकों को लूटी गयी मोबाइल के साथ  गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आये थे. उसी घटना में पुलिस को नाम बताने का आरोप लगाते हुए तीनो अपराधी उक्त युवक की हत्या करने के उद्देश्य से भोरहा गांव पहुंचे थे. बताया जाता है कि विवाद के बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पवन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं दिनेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गोली लगी. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

इस बीच घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़े गये अपराधियों में एक भोरहा गांव निवासी सूरज राय जबकि दूसरा तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी आदर्श कुमार सिंह बताये गये हैं. जबकि भोरहा गांव निवासी गुल्ली सिंह भागने में सफल रहा है. घटना की जानकारी होते ही एसडीपीओ मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा भोरहा गांव पहुंचे एवं  ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली.

दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वही जख्मी दोनों युवकों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं मौके से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़