CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम क्षेत्र के रिक्शा, बैलगाड़ी, टमटम और ठेला चालकों को अब टीन टिकट टैक्स टैक्स देने की जरूरत नहीं है उनका या टैक्स नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता के द्वारा माफ कर दिया गया है. सभी के गाढ़ी कमाई का हिस्सा पहले नगर निगम वसूला करता था, अब वो माफ़ कर दिया गया है.
महापौर राखी गुप्ता ने कहा कि छपरा नगर निगम क्षेत्र के रिक्शा, टमटम, बैलगाड़ी और ठेला चालकों से अब टीन टिकट टैक्स नहीं लिया जायेगा. पदभार ग्रहण के साथ मुझे जब जानकरी हुई तो मैंने और स्थाई सशक्त कमिटी ने ये फैसला लिया. गरीब व असहाय से टैक्स वसूल करना ये सही नहीं है. हम सभी के द्वारा ये समीक्षा की जा रही है कि इस प्रकार का गरीब व असहाय पर कोई टैक्स वसूला जा रहा है तो उसे माफ़ किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के मद्देनजर शहर में निकलने वाली शिव बारात शोभा यात्रा के रुट पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मेयर, पार्षद, उपनगर आयुक्त और नगर प्रबंधक ने स्वयं सड़क पर उतरकर सफाई का निरीक्षण किया. सफाई कर्मियों का विशेष दल बनाकर सफाई किया गया.