CHHAPRA DESK – छपरा में जहां इन दिनों क्राइम चरम पर है. वही अपराधियों के साथ सांड भी पगला गया है. सांड ने भीड़ में घुस कर के आए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. वही आधा दर्जन लोग उसके चपेट में आकर भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है. घटना जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की है, जहां अचानक ही एक सांड ने भीड़ पर हमला कर दिया.

इस दौरान उसने एक युवक को सिंग से उठाकर पटक दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं सांड ने आधा दर्जन लोगों को मारकर घायल कर दिया है. मृतक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी स्व सुभा राय के 65 वर्षीय पूर्णवासी राय बताये गए है.

वहीं घायलों में सिमरिया गांव निवासी नंदकिशोर राय, टुनटुन शर्मा कघ पत्नी, झखर राय की पत्नी सहित अन्य शामिल है. जिनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

![]()

