छपरा में अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से दो व्यक्ति की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना मढौरा थाना अंतर्गत हसनपुर गांव की है, जहां ड्युटी से घर लौट रहे कर्मी की पोखर में डूब कर मौत हो गई. मृतक मढ़ौरा प्रखंड के हसनपुरा गांव निवासी कृष्णा सिंह का 38 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सिंह बताया गया है. इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद कोहराम मच गया. मृतक चंदन कुमार सिंह एकमा प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर कार्य कार्यरत था. घर से प्रतिदिन ड्यूटी के लिए बाइक से आता जाता था. शनिवार को भी ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में वह घर के करीब एक पोखर में गिर गया था. जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई.

शनिवार की देर रात तक चंदन के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रात में ही खोजबीन की थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी. सुबह पोखर के पास पानी में गिरे होने की जानकारी ग्रामीणों ने चंदन के परिजन कि दी. परिजन जब भागे भागे पोखर के पास पहुंचे तो चंदन को मृत पाया. सूचना पर पहुंची मढ़ौरा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. चंदन कुमार सिंह की शादी नौ वर्ष पहले हुई थी. उसे एक पुत्री सात साल की और एक पुत्र चार साल का है.

वहीं दूसरी घटना में छपरा-मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली रेवा घाट पुल स्थित गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. उसे डूबते देख अपने लोगों ने बचाने का प्रयास किया. जब तक उसे नदी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद शव को नदी से निकाला गया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरेता थाना अंतर्गत बखरा गांव निवासी जनेश्वर राय का 38 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई. सूचना पर मकेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मचा रहा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़