Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो शव़ं को पुलिस ने बरामद किया है. जिसमें एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित अवतार नगर रेलवे आउटर के समीप झाड़ी से स्थानीय पुलिस ने एक शव को बरामद किया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान घटनास्थल से ही उस युवक का पर्स बरामद किया गया है. जिसमें मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई. शव की पहचान शेखपुरा जिला के पचरैता स्नेहा गांव निवासी संजय मांझी के 22 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई.
जिसके बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है. वहीं इस घटना की सूचना अवतार नगर थाना द्वारा संबंधित थाने को भेज दी गई है, ताकि उस युवक के परिजन छपरा पहुंचकर शव को ले जा सके. इस दौरान अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है. इस बात की सूचना उसके संबंधित थाना को दे दी गई है.
वहीं दूसरी घटना में छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक के समीप से एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां शव की पहचान नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है.
इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि वह छपरा में रहकर रिक्शा चलाता था और भरत मिलाप चौक के समीप ही सोया करता था. उसकी मौत का कारण बीमारी प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक अधेड़ के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.