छपरा में अलग-अलग क्षेत्रों में दो महिला की हत्या ; शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस

छपरा में अलग-अलग क्षेत्रों में दो महिला की हत्या ; शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिला की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छपरा जिले के अकिलपुर दियारा में पीट-पीटकर एक महिला की हत्या की गई है मृत महिला जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी जनक राय की 50 वर्षीय पत्नी शारदा देवी बताई गई है. इस घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद अकिलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस मामले में मृत महिला के पुत्र जितेंद्र कुमार के बयान पर नामजप प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें उसके द्वारा अपने चाचा मैनेजर राय सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं दूसरी घटना में तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव स्थित गंडकी नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसके बाद महिला की पहचान स्थानीय देवरिया गांव निवासी विश्वकर्मा राय के 30 वर्षीय पुत्र सीता देवी के रूप में किया गया.

हालांकि परिजनों का कहना है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है. लेकिन, नदी के समीप खेत से खून के धब्बे बरामद किए गए हैं. वही महिला के शरीर पर भी जख्म के निशान है. जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उस महिला की हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. इस मामले में विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही प्राप्त हो सकेगी.

Loading

23
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़