Chhapra Desk – छपरा जिले में अलग-अलग रेलखंड पर ट्रेन से कटकर दो व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा मढौरा रेल खंड पर मढौरा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अगहरा गांव निवासी स्वर्गीय रामबाबू राय के 22 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
जबकि दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेल खंड द्वारा ट्रेन की चपेट में आने से 42 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है. इस मामले में सोनपुर रेल थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में सोनपुर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है.