छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत ; सड़क जाम

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा-पटना मुख्य पथ पर डोरीगंज थानांतर्गत डुमरी अड्डा गांव के सामने एक ट्रक की ठोकर से साईकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया सोरागोदाम गांव निवासी 28 वर्षीय नागेन्द्र महतो बताया गया है.

बताया जाता है कि वह दियरा की तरफ से मजदुरी कर साईकिल से अपने घर वापस जा रहा था. तभी डुमरी अड्डा के पास सड़क पार करने के क्रम मे वह बालु लदे ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक वही खड़ी कर मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और रोना पीटना शुरु हो गया. वही आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया.सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. मृतक नागेन्द्र तीन भाईयों मे सबसे छोटा था.

वहीं दूसरी घटना में रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी हीराराम के 30 वर्षीय पुत्र विमलेश राम की मौत गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विमलेश राम को दो दिन पूर्व किसी अनियंत्रित वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिससे उसे गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन परिजनों के द्वारा उसे पटना के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़