छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत ; एक किशोर की स्थिति नाजुक

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक किशोर की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिले के मशरक थाना अंतर्गत बहरौली गांव के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी उपेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार से वह पैदल घर लौट रहा था. इसी बीच बाजार के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया.

इस दौरान चालक बचकर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं गंभीर रूप से घायल दीपक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन छपरा सदर अस्पताल में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. जबकि उसकी मौत अस्पताल से निकलने के दौरान ही हो गई. युवक की मौत के बाद घर वालों में कोहराम मच गया.

वहीं दूसरी घटना में जिले के नगरा ओपी अंतर्गत रसूलपुर-नगरा मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि उसका पुत्र मामूली रूप से घायल हुआ. मृतक नगरा ओपी क्षेत्र के कटेसर बुजुर्ग गांव निवासी स्वर्गीय रामदहिन सिंह के 65 वर्षीय पुत्र अवध प्रसाद सिंह बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उनका छोटा बेटा रजनीश सिंह उन्हें स्कूटी पर बैठा कर घर लौट रहा था. इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी में पीछे से ठोकर मार दिया, जिसके कारण उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच उपरांत चिकित्सक के द्वारा उनके मृत घोषित कर दिया गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़