इस घटना के बाद परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई. वही सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. लेकिन रात्रि होने के कारण दोनों शवों का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं मशरक थाना अंतर्गत फुलवरिया स्थित है ईट भट्टा के समीप साइकिल सवार एक किशोर को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन-फानन में ईट भट्ठा पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वही समाचार प्रेषण तक किशोर की पहचान नहीं हो सकी है. किशोर की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है वह साइकिल से जा रहा था. उसी बीच बाइक वाले ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके कारण वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया.