छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक अनुसेवक समेत दो व्यक्ति की मौत ; अनियंत्रित बस को पकड़ पुलिस को सौंपा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में एक अनुसेवक समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत कचनार गांव के समीप मुख्य मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में एक अनुसेवक की मौत हो गई. मृत अनुसेवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार मठिया गांव निवासी स्वर्गीय उमाशंकर सिंह के 55 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सिंह बताए गए हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। वही दूसरी घटना में मशरक थाना क्षेत्र स्थित राजापट्टी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बस ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया, जिसका उपचार मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृत युवक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी रविंद्र कुमार साह का 22 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार बताया गया है. वहीं घायल युवक भी गोपालगंज का रहने वाला चंदन कुमार बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन और नितेश दोनों बाइक से छपरा आए थे. जहां से वापस लौटने के क्रम में मशरक थाना क्षेत्र स्थित राजापट्टी गांव के समीप अनियंत्रित बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और नितेश कुमार ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद परिवार वाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और रोना पीटना लग गया। वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया, जिसे मशरक थाना ने जब्त कर लिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़