छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत

छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. दुर्घटना में मृतक का पुत्र भी जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरहां में अज्ञात बाइक ने 40 वर्षीय मजिस्टर राय और उसके पुत्र राहुल कुमार को धक्का मार दिया. बाइक के धक्के से मजिस्टर राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि पुत्र राहुल कुमार को हल्की चोटें आई. आनन-फानन में परिजन मजिस्टर राय को लेकर पानापुर पीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं तरैया थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव का एक किशोर अपने भाई के साथ बाईक से मौसी के घर जा रहा था. तभी पानापुर थाना के मथुरा धाम खिरिया टोला बांध पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं उसका भाई घायल हो गया है. मृतक फरीदनपुर गांव निवासी अजय कुमार महतो का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है. जबकि घायल मृतक का सगा भाई अक्षय कुमार है, जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. परिजनो ने बताया कि दोनो भाई शुक्रवार को बाईक से अपने मौसी के घर पानापुर थाना के मड़वा बसहिया गांव एक पूजा अनुष्ठान में जा रहे थे. तभी मथुरा धाम खिरिया टोला में बांध पर एक बाइक चालक तेजी से आते हुए ठोकर मार दिया. जिसमे दोनो भाई घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनो भाईयो को रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया तथा अक्षय कुमार का उपचार चल रहा है. तरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टन के लिए छपरा भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. वह तीसरी घटना में छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत डाकबंगला रोड में अनियंत्रित बोलेरो ने बीती रात्रि एक लावारिस युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे सुरक्षित रखा है. बताते चलें कि वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो कि सड़क और सड़क किनारे जैसे तैसे घूमा करता था. जिसे अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़