छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो बालक समेत चार व्यक्ति की मौत

छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो बालक समेत चार व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुए सड़क हादसों में दो बालक समेत चार लोगों की मौत हो गई. जिले के तरैया थाना क्षेत्र में एक छात्र समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है. स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवारी स्टेट हाइवे पर एक छात्र की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई. मृतक तरैया नेवारी गांव का नागेंद्र राय का 19 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार था, जो पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

वह पटना से बाइक लेकर अपने घर नेवारी घर आ रहा था. तभी घर के पास स्टेट हाइवे पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां उपस्थित ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल तरैया में लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया. छपरा जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके मौत की खबर सुनते ही मृत छात्र के पिता व मां रीता देवी, भाई बंटी, बहन बबली समेत सभी स्वजनों में कोहराम मच गया.

वहीं दूसरी घटना में एक अनियंत्रित टेंपो की टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा तरैया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर टोला निवासी अलीशेर का 5 वर्षीय पुत्र फैज अली बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर से सुबह में कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था, तभी किसी अनियंत्रित टेंपो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.


वही किसी घटना में आलापुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित पिकअप ट्रेन की चपेट में आने से 8 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा पानापुर थाना क्षेत्र के जिपुरा गांव निवासी मुकेश भगत का 8 वर्षीय पुत्र अभय कुमार बताया गया है. बताया जाता कि घर के समीप मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित पिकअप ने उसे रौंद दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

वहीं आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन चालक को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार खकनार थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है.


वही चौथी घटना में गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृत अधेड़ गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी श्यामदेव राय का 45 वर्षीय पुत्र पाचू राय बताया गया है. जहां भगवान बाजार थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बाइक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी शवों का पोस्टमार्टम संबंधित थाना पुलिस द्वारा छपरा सदर अस्पताल में कराया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़