छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत ; सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन

छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत ; सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतजोड़ा-लखनपुर मुख्य मार्ग पर बिजौली गांव के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला एवं बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृत महिला पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी नायक महतो की 65 वर्षीया मां लालमुनी कुंवर बतायी जाती है.जबकि मृत बाइक सवार युवक मुज्जफरपुर जिलान्तर्गत साहेबगंज थाना क्षेत्र के जीता छपरा गांव निवासी गिरिजानंदन राय का 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालमुनी कुंवर अपने पोते के साथ जनवितरण दुकानदार से राशन उठाकर वापस आ रही थी. उसी दौरान सतजोड़ा से लखनपुर  के रास्ते छपरा जा रहे बाइक सवार युवकों ने महिला को धक्का मार दिया, जिससे लालमुनी कुंवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में बाइक पर सवार तीनो युवक गंभीररूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे एवं तीनो को इलाज के लिए साहेबगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. वही गंभीर रूप से घायल शंभुनाथ यादव के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं 18 वर्षीय पुत्र गुंजन कुमार का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर शव रख जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सीओ रणधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया. वही दीपक कुमार का शव साहेबगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेजवाया.

वहीं तीसरी घटना में रसूलपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी सूचना के बाद भी मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही रसूलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बाइक से सीवान की तरफ गये थे. वापस लौट के क्रम में हुई दुर्घटना में एक की मौत हुई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़