छपरा में अलग-अलग हादसों में एक किशोर समेत तीन की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुए हादसों में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत सूर्य मंदिर के समीप गंडकी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. मृतक गड़खा गांव निवासी उमेश राय का 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बताया गया है. बताया जाता है की मृतक आशीष शनिवार को शौच करने गया था. तभी उसका गंडकी नदी मे पैर फिसल गया और गहरे पानी मे चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

वहीं दूसरी घटना में दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित स्टेट हाईवे-73 परसा-शीतलपुर पर पोरई, पोझी गांव के समीप एक इंडिका कार व ट्रक के बीच टक्कर होने से कार पर सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे दरियापुर निजी क्लीनिक में इलाज के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया. मृत युवक गुड्डु इंडिका कार खरीद कर दरियापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से अपने घर लौट रहा था. उसी क्रम में पोझी गांव के समीप ट्रक से जा टकराया जिससे उसकी मौत हुई है. वहीं इस मामले में मृतक के घर वालों के द्वारा दरियापुर थाना में अज्ञात ट्रक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

वहीं तीसरी घटना में बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा नदौवां नहर के मैं दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के नरायण टोला गांव निवासी 40 वर्षीय विजय राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती देर रात रात वह बाइक से घर वापस लौट रहा था तभी नहर के नजदीक बाइक अनियंत्रित होने के कारण नहर के नीचे गिर गई. जहां पत्थर से टकराने के कारण युवक को गंभीर चोट लग गई.

जिस घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा आस परोस के लोगों को दी गई. जब तक लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद युवक की पहचान हो सकी. उसकी मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली घरवालों में रोना पीटना लग गया. वहीं इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जहां शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़