छपरा में अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति की हुई मौत ; परिवार वालों में कोहराम

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत मदनसाठ गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव निवासी कमलेश तिवारी के 26 वर्षीय पुत्र राजा बाबू बताया गया है. उसके मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

जबकि दूसरी घटना में गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी लालमोहन राय का 27 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गंगा नदी की तरफ गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.


जबकि तीसरी घटना में सोनपुर थाना क्षेत्र में एक दीवार के गिरने से उसमें दबकर एक धोबी की मौत हो गई. मृत धोबी सोनपुर थाना क्षेत्र के बकटू गांव निवासी स्वर्गीय भोला बैठा का 53 वर्षीय पुत्र उपेंद्र रजक बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव स्थित बाजार पर कपड़ा आयरन करने का काम करता था. आज अचानक उसके फुटपाथी दुकान के समीप की दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर पड़ा. जिसके कारण दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके मौत की सूचना के बाद परिवार वालों को कोहराम मच गया. वही सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां छपरा सदर अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद संबंधित परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़