छपरा में अलग-अलग हादसों में दो युवक की मौत ; ट्रेन की चपेट में आने से महिला के कटे हाथ पैर

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में जहां दो युवक की मौत हो गई. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला के हाथ पैर कट गए. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-आरा पुल पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से ट्रैक्टर पलट गया. जिससे उसमें दबकर चालक की मौत हो गयी. वही खलासी गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार चल रहा है. मृतक भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर सेमरिया गांव निवासी 22 वर्षीय मंतोष कुमार बताया गया है. जो कि कोईलवर से बालु लाद कर डोरीगंज की तरफ आ रहा था. तभी आरा-छपरा पुल पर किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दबकर उसकी मौत हो गयी. इस मामले में थानाध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं दूसरी घटना में है छपरा-सिवान रेलखंड स्थित कोपा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पहचान का प्रयास किया लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, जिसका पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं छपरा-सिवान रेलखंड स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक स्थानीय महिला का एक हाथ और एक पैर कट गया.

गंभीर रूप से जख्मी महिला दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव निवासी शिवजी राय की 45 वर्षीय पत्नी उषा देवी बताई गई है, जिस की मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर बताई जा रही है. बताया जाता है कि वह रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई थी. जिसके कारण उसका एक हाथ और एक पैर कट गया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़