Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. पहली घटना जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में हुई जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली प्रमिला देवी को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. मृत महिला की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कृष्णा सिंह की 62 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं दूसरी घटना में मांझी थाना अंतर्गत रणपट्टी गांव के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची मांझी थाना क्षेत्र के रणपट्टी गांव निवासी उमेश महतो के 9 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी बताई गई है. उसकी मौत के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं एक अन्य घटना में पानापुर थाना क्षेत्र स्थित सरोली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत पटना में उपचार के दौरान हो गई. मृत बच्चा पानापुर थाना क्षेत्र के सरोली गांव निवासी अमर यादव का 9 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 24 मार्च को गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां पटना में उसकी मौत हुई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वही परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. छपरा सदर अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.