छपरा में अलग-अलग हादसों में दो किशोर की डूबने से हुई मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई. जहां एक किशोर के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जिले के पास थाना अंतर्गत थाना गांव निवासी रामप्रवेश राय के 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार कि घर में डूबने से मौत हो गई. जिसका शव दरियापुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि वह बीते दिन डूब गया था जिसके बाद परिजन उसके शव की तलाश में लगे थे. इसी बीच दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित नाव से एक किशोर के शव के बरामद होने पर परिजनों के द्वारा वहां पहुंचकर शव की पहचान की गई. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही दयापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

वहीं दूसरी घटना में जिले के मकेर थाना क्षेत्र में तालाब से एक किशोर का शव बरामद किया गया है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस दौरान स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है. मृत किशोर की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर जांच में जुटी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़