छपरा में अलग-अलग हादसों में करंट लगने से दो व्यक्ति की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में करंट लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के सभी थाना क्षेत्रो में करंट लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी स्वर्गीय नगीना पंडित का 57 वर्षीय पुत्र रामनाथ पंडित बताए गए हैं. उनके मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं उनके मौत के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

वहीं दूसरी घटना में छपरा शहर में करंट लगने से बलिया के एक युवक की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के होरपट्टी गांव निवासी 24 वर्षीय विक्की कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि उस युवक को पंकज सिनेमा रोड में अचानक करंट लग गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इस बात की सूचना उसके घर वालों को दी गई और घरवाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़