छपरा में अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के तरैया थाना अंतर्गत तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एस एच 73 पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव निवासी कृष्णा राय का 20 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार है. जबकि घायल शंभु राय का 20 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार है. वही इस सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों रोते-पीटते घटनास्थल पर पहुंचे और इस बात की सूचना तरैया थाना को दी गई.

सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर में तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एस एच 73 पर बीती रात्रि दोनो बरात कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. उसी बीच बोलेरी की ठोकर से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें रविरंजन की मौके टर मौत हो गई. वहीं उसका चचेरा भाई घायल हो गया. जिसको प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में कर सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है.


वहीं दूसरी घटना में मांझी थाना क्षेत्र में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव स्थित तिवारी घाट पर नहाने गए दो युवकों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई. इसकी जानकारी  मिलते ही घाट पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बाद में सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने गोताखोर व जाल के सहारे शवों की खोजबीन शुरू कर दी. घंटो  प्रयास के बाद दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया गया.

जिन्हें बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव निवासी कादिर खान का पुत्र 20 वर्षीय सलमान खान व उसका रिश्तेदार सिवान जिले के बखरी गांव निवासी निजामुद्दीन मसूरी बिकाऊ धुनिया का पुत्र 22 वर्षीय सद्दाम हुसैन उर्फ बेचू धुनिया बताया गया है. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार में ईद की खुशी की जगह मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़