Chhapra Desk – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जहां ट्रेन से कटे हुए युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के समीप 45 नंबर रेलवे ढाला पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. ट्रेन से कटने के कारण युवक का सिर धड़ से अलग हो गया.
सूचना के बाद कचहरी जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
वहीं दूसरी घटना में जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत सिंगही घाट पर ट्रैक्टर से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौंवा ढ़ाला निवासी योगेन्द्र राय का 35 वर्षीय पुत्र सनोज राय प्रतिदिन की तरह सिंगही घाट पर मजदूरी करने के लिए गया हुआ था. वह घाट पर नाव से बालू उतार ट्रैक्टर पर लोड कर रहा था. उसी दौरान ट्रैक्टर पीछे की तरफ ढ़ुलने लगा. जिससे वह ट्रैक्टर से दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक सनोज राय को छोटे-छोटे दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं. सनोज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मृत्यु से उसकी दिव्यांग मां सहित पूरे परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
वहीं तीसरी घटना में तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडार पुल के समीप तरैया-मशरक मुख्य सड़क एस एच 73 पर तिलक समारोह में जा रहे बाईक चालक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक चैनपुर निवासी शीलानाथ राम का 29 वर्षीय पुत्र अरविन्द कुमार राम बताया गया है. मृतक की पत्नी रानी कुमारी ने बताया की उसका पति अरविन्द और उसके गांव के दीपक महतो दोनो एक साथ फेंनहरा एक तिलक समारोह में जा रहे थे तभी गंडार पुल के समीप एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया.
जिससे दोनो घायल हो गए.दोनो घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. चिकित्सक अरविंद राम को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि वह हैदराबाद में मजदूरी करता था. जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। वह विगत 06 मई को ही घर आया था.