CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग थाना क्षेत्रों में हुज हादसे में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना सड़क दुर्घटना की है. जहां गड़खा थाना क्षेत्र स्थित nh-722 पर फुर्सत पुर नहर के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से एक व्यक्ति गंम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई.
मृत व्यक्ति की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के जानकी नगर हसनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय चतुरगुण राम के 63 वर्षीय पुत्र मालिक राम के रूप मे हुई. घटना बीती रात की बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम वह बाजार जा रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.
जहां पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उनके मौत की सूचना जैसे ही घर वाले को मिली पुरे गांव मे कोहराम मच गया. परिजनो मे चीख पुकार मच गई.
वहीं दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित नयागांव रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ किया.
इस दौरान महिला की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव निवासी राम सूरत राम की 38 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी के रूप में की गई. वहीं सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.