CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआं गांव के नजदीक एनएच 331 पर अज्ञात वाहन की चपटे में आने से एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई तथा दूसरी महिला घायल हो गई. वहीं धक्का मार कर अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया तथा दूसरी महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. म।त महिला सहाजितपुर गांव निवासी टुनटुन पंडित की 50 वर्षीय पत्नी कुंती देवी बतायी गई है तथा घायल महिला बच्चा प्रसाद की पत्नी रिता देवी बतायी गई है.
वहीं दूसरी घटना में बीती रात कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि 2 लोग घायल हैं. मृतक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी पश्चिमी टोला निवासी स्वर्गीय लाल देव राय का 51 वर्षीय पुत्र सतेंद्र प्रसाद बताए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार दुर्घटना में घायल तीनों व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से सत्येंद्र प्रसाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया था। लेकिन पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है। वहीं इस सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.