छपरा में अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत

छपरा में अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार के हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के परसा थाना अंतर्गत परसौना गांव में एक महिला की सर्पदंश से मौत हुई है. मृतक महिला स्थानीय परसौना गांव निवासी सुनील राय की 26 वर्षीय पत्नी चनिया देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह वह महिला घर के समीप कुछ कार्य कर रही थी, तभी किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्वास्थ्य पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे परिवार वालों में कोहराम मच गया.

 

वहीं दूसरी घटना में जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायब गंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण चौधरी का 23 वर्षीय पुत्र उदित चौधरी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने के लिए गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. उसे डूबते देख नाविको के द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक उसे नदी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में रोना पीटना लग गया.

वहीं तीसरी घटना में छपरा जंक्शन पर वैशाली ट्रेन से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के शादीपुर बलीपुर गांव निवासी मंगनी साह के 50 वर्षीय पुत्र उमेश साह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाहर कमाता था और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रहा था. उसी बीच ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार वह कुछ समय से बीमार चल रहा था. उक्त तीनों शव को संबंधित थाना पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़