छपरा में अलग-अलग हादसों में 2 छात्रों की मौत

छपरा में अलग-अलग हादसों में 2 छात्रों की मौत

CHHAPRA DESK- छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में 2 छात्रों की मौत हो गई. जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा तख्त टोला गांव में रविवार को करंट लगने से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. मृतक बंगरा मध्य विद्यालय में वर्ग 4 का छात्र था. घटना के विषय में मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा तख्त टोला गांव निवासी राजू प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया गया है. मृतक की मां प्रमिला देवी ने बताया कि उनका पुत्र अमित कुमार शौच करने के लिए बागवानी की तरफ गया था. वहीं पर बिजली के टूटे तार के सम्पर्क में आने पर अचेत हो गया. जिसके बाद उसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं दूसरी घटना में अवतार नगर थाना अंतर्गत रहीमापुर गांव स्थित नदी तक में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर जिले का अवतार नगर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव निवासी रविंद्र राय का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह नदी तट पर गया था, जहां अचानक नदी में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई. काफी खोजबीन के बाद उसका शव नदी से बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं परिवार वालों में कोहराम मचा रहा.

Loading

22
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़