CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसो में एक बच्चा समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. बच्चे की मौत जहां डूबने से हुई है वहीं युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत मदनसाठ गांव में 6 वर्षीय की मौत कुएं में गिरकर डूबने से हो गई. मृत बच्चा दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ दक्षिण टोला निवासी राजू कुमार का पुत्र राज कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि गांव में खेलने के क्रम में वह कुएं में गिर गया.
जिसके कारण उसकी मौत डूबने से हो गई. जिसके बाद गांव वालों ने उसे जब तक कुएं से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी. सूचना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
वहीं दूसरी घटना में छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित कमांडर जीप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हो गई. मृतक जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कोपा निवासी विजय सिंह का 27 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सिंह बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि कमांडर वाहन ने उसे रौंद दिया जिसके बाद आननफानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार वालो में कोहराम मच गया. वहीं संबंधित थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.