CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. मसरख थाना अंतर्गत सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के टेहटी गांव निवासी हरिचन्द्र राय का 32 वर्षीय पुत्र सोनेलाल राय बताया गया है. छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं दूसरी घटना में छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन एवं ग्रामीण रेलवे स्टेशन के मध्य ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृत महिला की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन से गिरकर उस महिला की मौत हुई है.