CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगडीहा में अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि बनियापुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की नगडीहा गांव में अविनाश गिरी के यहां कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से हथियारों का खरीद बिक्री एवम निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नगडीहा स्थित अविनाश गिरी के यहां छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाले अन्य उपकरण को जब्त किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एयरगन, पैतीस जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप, दो मोबाइल एवं अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण हेतु अन्य उपकरण जब्त किया गया है.
पुलिस टीम में बनियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम, दाउदपुर थानाध्यक्ष समेत अनेक पुलिस कर्मी शामिल थे. पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय थाना में प्रथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है.