छपरा में आंधी तूफान के दौरान मुर्गी फार्म ढहने से गंभीर रूप से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत ; मचा कोहराम

छपरा में आंधी तूफान के दौरान मुर्गी फार्म ढहने से गंभीर रूप से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत ; मचा कोहराम

Chhapra Desk -सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव में बीते दिनों आई तेज आंधी तुफान में मुर्गी फर्म ढ़हने से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई. मृतक धनौती गांव निवासी रुदल बताए जा रहे है. जानकारी के अनुसार बीते 19 मई को पूरे इलाके में तेज आंधी तुफान आया हुआ था. उस समय मृतक रुदल राय अपने घर के बगल में स्थित अपने मुर्फी फार्म देख रेख कर रहे थे. आंधी तुफान आने पर वे उसी में अंदर छिप गए. इसी दौरान मुर्गी फर्म अचानक ढ़ह गया जिसमे दबकर वे बुरी तरह से घायल हो गए. स्वजनो द्वारा निजी व सरकारी दोनो जगहो पर उनका उपचार कराया जा रहा था. इसी बीच रविवार की शाम उनकी मौत हो गई. मौत के बाद पूरे परिवार परिवार में कोहड़ाम मच गया. सभी स्वजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। सूचना मिलने पर बकवां पंचायत के मुखिया सत्येंद्र तिवारी मृतक के घर पहुचे एवं घटना की जानकारी सीओ व थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छान बीन व शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़