CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. झुलसे सभी लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायलों में कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी मनीष कुमार, रवि रंजन कुमार यादव, अकाश कुमार यादव एवं राजनाथ यादव शामिल हैं.
सभी का इलाज फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के संबंध में उनके परिजनों ने बताया कि सभी लोग मवेशी चराने के लिए गांव के खेत में गये थे. बारिश होने के बाद सभी एक पेड़ के नीचे छुपे हुए थे. वहीं पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके चपेट में आने से चारों लोग झुलस कर घायल हो गये.
सभी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.