Chhapra Desk – सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत नौतन गांव में झोपड़ीनुमा एक घर में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. जिससे सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया और उस वृद्ध दंपति के सामने रहने और खाने की समस्या उत्पन्न हो गई. आगलगी में जब तक आसपास के लोग सक्रिय होते तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी मियां और उनकी पत्नी मीना खातून दो ही लोग घर में रहते थे. घटना के समय डिप्टी मियां कहीं मजदूरी करने गए थे और उनकी पत्नी मीना खातून राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने गई थी. इसी दौरान अचानक ही घर में आग लग गई. जिससे पूरा सामान जलकर खाक हो गया.

इस मामले में पीड़ित डिप्टी मियां के अनुसार अगलगी में घर के अंदर रखा पेटी, बक्सा, गहना, अनाज, कपड़ा, बर्तन और बिछावन सब कुछ जल कर राख हो गया. फिलहाल पीड़ित परिवार के लिए रात गुजारना भी एक समस्या बना हुआ है. हालांकि स्थानीय स्तर पर लोगों के द्वारा कुछ मदद की गई है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उन्हें अभी तक कोई मदद प्राप्त नहीं हो सकी है. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

![]()
