CHHAPRA DESK – छपरा में चोरों ने एक आभूषण दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर इतने शातिर थे कि दुकान में चोरी के बाद हार्ड डिस्क और सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ कर साथ ले गए. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चनचौरा बाजार का है, जहां बाजार स्थित दीपक ज्वेलर्स को चोरों ने निशाना बनाया है.
उक्त दुकान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रतनपुरा मोहल्ला निवासी सुनील प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार सोनी की है. इस बात की सूचना उन्हें तब मिली जब बाजार पर सुबह में कुछ दुकानें खुलनी शुरू हुई. तब दुकानदारों ने देखा कि दीपक ज्वेलर्स की दुकान का ताला कटा हुआ है. जिसके बाद इस बात की सूचना उनके द्वारा दीपक कुमार को दी गई. सूचना के बाद दीपक भागे भागे चनचौरा बाजार स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर वह हतप्रभ रह गए.
उन्होंने जब दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा की दुकान के तिजोरी में रखे 30000 नकद एवं करीब डेढ़ लाख के सोने चांदी के आभूषण गायब हैं. वहीं जाते-जाते चोर दुकान में लगे हार्ड डिस्क और सीसीटीवी कैमरा के साथ टीवी, इनवर्टर, बैटरी व अन्य कीमती सामान भी ले गये.
इस मामले में पीड़ित दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि 30000 नकद एवं करीब डेढ़ लाख के सोने चांदी के आभूषण समेत तीन लाख की चोरी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.