CHHAPRA DESK – छपरा शहर में एक आभूषण व्यवसायी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत व्यवसायी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बुटनबाड़ी, साहेबगंज मोहल्ला निवासी कृष्णा प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार सोनी उर्फ गोलू बनाया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार वालों को इसकी जानकारी तब हुई जब नगर थाना पुलिस के द्वारा उन्हें बीती देर रात्रि 1:00 बजे उनको सूचना दी गई.
इस सूचना के बाद परिवार वाले भागे भागे पहुंचे और रोना पीटना लग गया. बताया जाता है कि वह नगर थाना क्षेत्र स्थित सोनारपट्टी चौक पर ही सोने चांदी की दुकान चलाता था और कारीगरी भी करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि उसका स्थानीय कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों की पहल पर मामले को सुलझा दिया गया और वह घर चला गया. लेकिन रात्रि में उसे फोन कर घर से बुलाया गया और वह सोनार पट्टी चौक पर पहुंचा था, जहां लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.
हत्या के बाद शव को चौक पर ही फेंक दिया गया. घटना देर रात्रि का होने के कारण इसकी भनक पुलिस को तब लगी जब किसी राहगीर के द्वारा इस बात की सूचना गस्ती पुलिस को दी गई. जिसके बाद नगर थाना के सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सोनारपट्टी चौक पहुंचे और युवक के शव को जब्त कर उसकी पहचान की गई. जिसके बाद यह सूचना उसके घर वालों को दी गई. गोलू के हत्या की सूचना की मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. इस मामले में मृतक के भाई गोपाल कुमार सोनी एवं पवन कुमार सोनी ने बताया कि वह लोग बीती रात्रि 11.00 बजे वे सभी भोजन करने के बाद घर में सो रहे थे. तभी रात्रि में उसे फोन आया और वह घर से बाहर चला गया. उस दौरान घर वाले समझे कि वह मेला घूमने गया है. लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा.
जिसके बाद देर रात्रि 1:00 बजे उनके घर पुलिस पहुंची और इस बात की सूचना उन्हें हुई. जिसके बाद मंगलवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. मृतक के परिजन थाना पर बयान दर्ज करा रहे थे. वहीं यह सूचना जैसे ही सोनार पट्टी के दुकानदारों के बीच पहुंची उनमें मातम छा गया.