छपरा में ईसाई मिशनरी द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने की आपात बैठक ; डीएम को सौंपा ज्ञापन

CHHAPRA DESK – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आपात बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई. जिसमे सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष संयोजक के साथ नगर के सभी दायित्व वाले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.बैठक में मुख्य रूप से जिले के सदर प्रखंड स्थित नैनी जटुआ गांव के सीमा पर ईसाई मिशनरी द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर चर्चा हुई.

इस बैठक में जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बोला की उक्त जमीन पर पहले से ही भगवान हनुमान की पूजा पीपल के पेड़ के नीचे करते चले आ रहे है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर उस जमीन पर ईसाई मिशनरी का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और उसी जमीन पर हनुमान मंदिर का भव्य निर्माण लोगों के सहयोग से करवाया जाएगा. उन्होंने कहा की पूरे जिले में ईसाई मिशनरी सक्रिय है और गरीब हिंदू परिवारों को पैसे का लोभ लालच देकर धर्मांतरण करवा रही है.

जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं. इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जिलाधिकारी सारण को ज्ञापन भी दिया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सजग रहने की सलाह दी और कहा कि पूरे जिले में कहीं भी इस तरह की घटना हो तो उसकी सूचना तुरंत जिले के पदाधिकारी को दे ताकि समय रहते हम लोग इसको रोक सकें. इस बैठक में बजरंगदल के नगर संयोजक अनुज कुमार ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस घटनाओं पर कठोर कार्रवाई नही की तथा दोषियो को चिन्हित कर जेल नही भेजा तो बजरंग दल अपने तरीके से करवाई करने को स्वतंत्र है.

उन्होंने बजरंगदल कार्यकर्ताओं से अपील किया कि किसी भी तरह की परेशानी आए बजरंगदल पीछे नहीं हटेगा और किसी भी स्तर पर जा कर इन ईसाई मिशनरी के उद्देशों को पूरा नहीं होने देगा. वहीं नगर मंत्री प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना से वहां के स्थानीय निवासियों में भी बहुत आक्रोश है. इस बैठक में मुख्य रूप से नगर सह संयोजक धनंजय कुमार, रितेश गुप्ता, कुलदीप, गुड्डू , आयुष, रोहन, अनमोल, सौरभ, दीपक, भोलू, अमन आदि मौजूद थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़