Chhapra Desk – छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप बदमाशों ने रिक्शा चालक को चाकू घोंप जख्मी कर दिया. जख्मी ई-रिक्शा चालक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा बरादरी मोहल्ला निवासी शिव शंकर प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताया गया है, जो कि शहर में ई रिक्शा चलाता है. गुरुवार की दोपहर कुछ सवारी लेकर वह जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप गया था. जहां जगदम कॉलेज के समीप एक युवक ने टेंपो से उतरने के बाद उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस दौरान जख्मी रितेश ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया. वहीं इस बात की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद जख्मी युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस दौरान जख्मी युवक के द्वारा मोहल्ले के ही युवक के खिलाफ हत्या की साजिश रचने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में जख्मी रितेश के पिता ने बताया कि 2 दिन पूर्व मोहल्ले के राहुल राय के द्वारा उनके पुत्र की हत्या करने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद उसके द्वारा साजिश रच कर उनके पुत्र की हत्या का प्रयास किया गया है.
हालांकि इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके क्षेत्र में जगदम कॉलेज के समीप चाकूबाजी की घटना हुई है, लेकिन किसी के गिरफ्तारी की उन्हें कोई सूचना नहीं है.