Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर से रूपये निकाल घर जा रहें वृद्ध से झोला में रखा एक लाख रुपया झपटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी अग्निदेव सिंह पिता स्व जलेश्वर सिंह ने सोमवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया है.
जिसमें उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर से दो लाख रुपए की निकासी कर एक लाख पाकेट में और एक लाख झोले में रख साइकिल से घर के लिए मशरक बाजार होकर जा रहे थे. तभी मशरक थाना अंतर्गत मेला बाजार के पास आर्यन स्कूल के समीप बाइक सवार दो युवको ने एक लाख रुपए और आवश्यक कागजात से भरा झोला झपट लिया और फरार हो गए. इस मामले में आवेदन मिलते ही थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.