CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र स्थित एसएच 73 अमनौर-सोनहो पथ पर मां भवानी ज्वेलर्स दुकानदार के दुकान के पास खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने लाखो रुपये का सोने का गहना उड़ा दिया. अमनौर हरनारायण निवासी स्वर्ण व्यवसायी पवन कुमार प्रसाद ने बताया कि वह बाइक से आकर अपने दुकान के बगल में बाइक खड़ी कर दुकान का ताला खोलने लगा तो ताला खुल नहीं रहा था. तब देखा कि दुकान के ताला में किसी के द्वारा फेवी क्विक डाल दिया गया था.
बार बार ताला साफ कर खोलने की कोशिश किया लेकिन इस तथ्य को समझ नही पाया, सोचा किसी ब्यक्ति के द्वारा शैतानी की गई है. कुछ देर के बाद जब ताला खोलकर दुकान खोला और गहना लेने बाइक के पास गया तो पाया कि डिक्की खुला हुआ है, किसी अज्ञात उच्चको द्वारा लाखो रुपये का गहना उड़ा लिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गई. परन्तु प्राथमिकी के लिए आवेदन स्वीकार नही किया गया।पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि डिक्की में पांच से छः थान सोने का पांच से सात थान चांदी का गहना था,जिसका कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बताया।घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है.
पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई की पत्नी एक शिक्षिका है. उसने बैंक से लोन कराकर पति के लिए दुकान कराई थी. विदित हो कि 30 दिसम्बर 2020 को कुछ महिला उच्चको द्वारा दुकान से लगभग तीन चार लाख की गहना दिन दहाड़े आखों के सामने से ले उड़े,वही इस बार डिक्की तोड़कर लाखो की गहने ले उड़े,अपराधी आस पास का होने का आशंका जताई जा रही है. घटना से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.