Chhapra Desk – छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव स्थित जासोसती पोखरा के समीप एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एंबुलेंस सवार एक गंभीर रूप से घायल है. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीन पुर गांव निवासी अजय कुमार प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार गुप्ता बताया गया है.
वही गंभीर रूप से घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह मोहल्ला निवासी राजेंद्र राय का 24 वर्षीय पुत्र लखन कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एंबुलेंस चालक आशीष अपने एक सहकर्मी लखन के साथ एक मरीज को पीएमसीएच छोड़ने गया था. वापस लौटने के क्रम में एंबुलेंस गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव स्थित जासो सती पोखरा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर फंस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस का दरवाजा तोड़कर शव को किसी तरह बाहर निकाला गया. वह गंभीर रूप से घर लखन को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे ही परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.