CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर के सबलपुर कुमार घाट स्थित गंगा नदी में एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. उसके मौत की खबर पर परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई. मृत किशोरी सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत निवासी गनी राय की 17 वर्षीय पुत्री कुंती कुमारी बतायी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंती अपनी सहेलियों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गई थी, जहां स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह पानी की तेज धार में बह गई.
इस घटना के बाद वहां चीख़ पुकार मच गई. इस घटना की सूचना मिलते ही वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. परिवार के सदस्य भी वहां पहुंच गए. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी के शव को बरामद नहीं किया जा सका. स्थानीय निवासी लाल बाबू पटेल ने बताया कि मंगलवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम उक्त किशोरी को ढूंढने में लगी हुई है लेकिन खबर लिखे जाने तक शव को बरामद नहीं किया जा सका था. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर हाल बेहाल है.