छपरा में एक किसान की वज्रपात से मौत ; धान की रोपनी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली

छपरा में एक किसान की वज्रपात से मौत ; धान की रोपनी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में खेत में धान की रोपनी कर रहे एक किसान की वज्रपात से मौत हो गई. मृत किसान स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव निवासी लखदेव राम का 26 वर्षीय पुत्र कमलेश राम बताया जाता है. वह बारिश के दौरान अपने घर के बगल में स्थित खेत में धान की रोपनी कर रहा था. तभी खेत में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली कड़क कर गिर गया.

जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और वहीं अचेत होकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोग उसे उठाकर आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिए जाने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया.

वह सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि पिछले वर्ष ही कमलेश की शादी हुई थी तथा उसकी पत्नी काजल देवी छह माह की गर्भवती है. इधर घटना के बाद पिता लखदेव राम, मां ज्ञान्ती देवी तथा पत्नी काजल देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों का हाल बेहाल है.

Loading

51
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़